एसपी ने रात्रि गश्त कर जायजा लिया जनपद का
सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद में रात्रि गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया-कोतवाली नगर अन्तर्गत शाहगंज,बाधमण्डी,अऩ्नू चौराहा,जमिया-इस्लामिया,खैराबाद,दरियापुर तिराहा में रात्रि गस्त कर ड्युटी पर लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को चेक किया सभी ड्युटी पर मुस्तैद व सर्तक मिले लाकडाउऩ का पूर्णतया पालन कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तत्पश्चात थाना क्षेत्र-गोशाईगंज के टटियानगर में पिकेट व गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को चेक किया सभी ड्युटी पर मुस्तैद व सर्तक मिले लाकडाउऩ का पूर्णतया पालन कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही साथ एसपी ने रात्रि में आवागमन करने वाले व्यक्तियों को रोककर पूछताछ किया व वाहन व लाकडाउन में भ्रमण करने सम्बन्धी कागजात तलब कर चेक किया -कूरेभार थाना की सीमा पर लगे बैरियर पर अधिकारी/कर्मचारीगण को चेक किया तो ड्युटी पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सर्तक रहते हुये अपने कार्य को बाखूबी से अँजाम दे रहे थे। एसपी ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये उत्साह वर्धन किया गया। कस्बा कूरेभार में पी0आर0वी0 2842 को चेक किया गया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्तपश्चात ईगल-12 को DM तिराहे पर चेक किया।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं