कन्टेनमेण्ट जोन में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लिये जाने हेतु स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, राजस्व व पुलिस कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित
सुलतानपुर।/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना संयुक्त रूप से आज तहसील सदर सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में बताया कि कोविड-19 के ट्रैकिंग के लिये कन्टेनमेण्ट जोन, खैराबाद के एक कि0मी0 की परिधि में 9976 घरों का डोर-टू-डोर 70 टीमें भ्रमण कर कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम/बचाव की जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि एक टीम में आशा/आंगनबाड़ी, राजस्व से लेखपाल/अमीन, पुलिस टीम से कांस्टेबल रहेंगे। यह टीमें घर-घर जाकर पूंछ ताॅछ कर डाटा कलेक्ट करेंगी तथा उन सब को यह भी बताया जायेगा कि आप सब अपने घर में ही रहें, सुरक्षित रहें, बाहर कदापि न निकलें। उन्होंने कहा कि आशा/आंगनबाड़ी द्वारा नाम, पता, मो0 नं0, सदस्यों की संख्या व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली जायेगी तथा लेखपाल/अमीन द्वारा पूंछ-ताॅछ सम्बन्धी जानकारी विवरण फार्म में अंकित किया जायेगा एवं पुलिस द्वारा प्रत्येक घरों का क्वारंटाइन प्रोफार्मा नोटिस चस्पा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 3 टीमों पर एक एएनएम होंगी और कुल 24 टीमें सुपरवाइजर के रूप में काम करेंगे। इसके साथ-साथ राजस्व निरीक्षक व पुलिस सब इंस्पेक्टर भी सुपरवीजन का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि टीम घर-घर जाकर पूंछ-ताॅछ करेगी और उन सब को आश्वस्त करेगी कि हम लोग आप सब की सुविधा के लिये यहां आयें हैं। यदि आप सब को कोई परेशानी हो, तो उसकों अवश्य बतायें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक घर से यह जानकारी लेना है कि आप लोगों को खाना-पानी व दवा इत्यादि सम्बन्धी कोई दिक्कत तो नहीं है, यदि है तो उसे तत्काल मेरे संज्ञान में लाया जाये। इसी के साथ आप सब स्वयं एक मीटर की दूरी बनाकर कार्य करेंगे और दूसरों को भी सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर व साफ-सफाई के विषय में जानकारी देंगे। कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद में सी0सी0 टीवी कैमरा लगाया गया है और
ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की यह भी जागरूक करना है कि किसी की तबियत खराब होती है अथवा कोई इमरजेन्सी है, तो 102 व 108 एम्बुलेन्स सेवाएं दी जायेगी और डोर-टू-डोर ठेले के माध्यम से सब्जी, दूध एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री जिला प्रशासन द्वारा पहंुचानें की व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल के साथ-साथ पूरी टीम घर-घर जाकर सब से जानकारी प्राप्त करेंगे और कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव सम्बन्धी जानकारी भी देंगे। यदि कोई पूंछ-ताॅछ करने पर नाराजगी व्यक्त करता है, तो आप सब को उनके साथ संयमित रहकर विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना है। विशेष परिस्थितियों में 112 पर सूचित करना है और सब को बताना है कि हम सब यह जानकारी आप सब के हित के लिये एकत्रित कर रहे हैं। उन सब को यह भी बताना है कि आप सब सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ अपने-अपने घरों में रहें, लाॅक डाउन का पूर्णतयः पालन करें। इसी में हम सब की भलाई है। बैठक के पश्चात डीएम व एसपी नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लाॅक डाउन, साफ-सफाई, सेनेटाइज आदि का जायजा बाध मण्डी चैराहा, अन्नू चौराहा,पंचरस्ता, कृष्णा नगर, दरियापुर चैराहा, जमाल गेट पर पहंुचकर लिया तथा डीएम व एसपी द्वारा जमाल गेट से ड्रोन कैमरा के माध्यम से वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं