ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन का लिया जायजा

सुलतानपुर।/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज नगर पालिका परिसर पहंुचकर 25 स्वच्छता दूतों के टीम को सेनेटाइज मशीन एवं हाथ से चलने वाली इस्प्रे मशीन व अग्नि शमन विभाग के फायर टेण्डर को शहर के कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद के एक कि0मी0 की परिधि में आने वाले वार्ड, दरियापुर, नबीपुर, जमाल गेट, ठठेरी बाजार, शाहगंज, राईननगर वार्ड में शत-प्रतिशत सेनेटाइज करने के लिये टीम को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 25 अप्रैल को शहर के सभी वार्डों को सेनेटाइज किया जायेगा। इसके पश्चात डीएम व एसपी शाहगंज चैकी होते हुए दरियापुर, खैराबाद, अन्नू चैराहा आदि स्थानों पर साफ-सफाई एवं लाॅक डाउन का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य टीमों के आशा/आंगनबाड़ी, लेखपाल/अमीन, पुलिस कांस्टेबल से भी जानकारी ली कि आप सब कन्टेनमेण्ट जोन में डोर-टू-डोर जाकर कोविड-19 के विषय में जानकारी दे रहें है कि नहीं और उनके घर पर होम क्वारंटाइन नोटिस चस्पा किया जा रहा है की नहीं। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि हम सब घर-घर जाकर कोविड-19 के विषय में जानकारी भी दे रहें हैं और होम क्वारंटाइन नोटिस चस्पा भी कर रहे हैं। इसके पश्चात डीएम व एसपी ने नगर पालिका के स्वच्छ दूतों को निर्देशित किया कि कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद का कोई घर या गली सेनेटाइज व साफ-सफाई करने से छूटने न पायें और उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि समय-समय पर कन्टेनमेण्ट जोन के साथ-साथ पूरे शहर में सेनेटाइज, साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव बराबर करवाया जाये। इस अवसर पर अपर  जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं