ब्रेकिंग न्यूज

1 लाख लोगों से आरोग्य सेतु एप इन्स्टाल कराएं अधिकारी

मैनपुरी । जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आगामी 2 दिन में कम से कम 1 लाख लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड, इन्स्टाल कराएं, उप निदेशक कृषि अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों से ऐप डाउनलोड कराएं, जिला पूर्ति अधिकारी सभी कोटेदारों से, कोटेदार कम से कम 50-50 व्यक्तियों से, जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारियों, सफाई कर्मियों, ग्राम प्रधानों से, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम 50-50 लोगों से, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य वर्कर, एएनएम, आशा, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों से, आशा, एएनएम अपने क्षेत्र के कम से कम 25-25 लोगों से ऐप डाउनलोड, इंस्टॉल कराएं। सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर हॉटस्पॉट वाले एरिया में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं, हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान न रहे, प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी तंत्र के माध्यम से घर-घर जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, राशन डीलर शेष कार्डधारकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए राशन वितरण करें, कहीं भी घटतौली, निर्धारित मात्रा से कम राशन उपलब्ध कराए जाने की शिकायतें न मिले, उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें, सभी कोटेदार राशन कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में, निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराएं।
श्री सिंह ने अपर जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में सफाई कर्मी प्रतिदिन सफाई का कार्य करें, नाले-नालियों की सफाई कराई जाए, नियमित रूप से मॉपिंग-फॉगिंग हो, सफाई कर्मी सुबह की शिफ्ट में गली-मोहल्लों की सफाई करें, शाम की शिफ्ट में नालों की सफाई का कार्य कराया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में सशर्त छूट दी गई है वहां सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जाए, कहीं भी भीड़ एकत्र न हो, दवा व्यवसायी अपनी दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन कराएं, बैंक के बाहर भी लाइन न लगे, जरूरतमंद व्यक्ति ही बैंक में जाएं और धनराशि का लेन-देन करने के तत्काल बाद अपने घरों में जाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खाते में किसी न किसी योजना के तहत धनराशि आई है, यदि बहुत आवश्यक हो तभी बैंक से निकालें, जिस लाभार्थी के खाते में धनराशि आई है वह उसके खाते में ही रहेगी किसी भी अफवाह में न आएं, सरकार द्वारा भेजी गई राशि आपकी है और आपके खाते में ही रहेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी नगेन्द्र शर्मा, अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.आर.के. सागर, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, घिरोर, कुरावली, रजनीकांत, रतन वर्मा, सुधीर कुमार, राम सकल मौर्य, अनिल कटियार, अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर, भोगांव अभय राय, प्रियांक जैन, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.सी.एम. यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम, उप निदेशक कृषि दुर्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन आदि उपस्थित रहे।
    

कोई टिप्पणी नहीं