ब्रेकिंग न्यूज

प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने का सिलसिला जारी



रामचंद्र मिश्रा की मुहिम रंग लाई पेट्रोल पंप संचालकों ने दिखाई दरियादिली 

सुल्तानपुर-जिले के 27 प्राथमिक विद्यालयों को पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी संचालकों ने लिया गोंद, सुल्तानपुर जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह के संयोजन में कार्यालय के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा के मुख़्य अतिथ्य में पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी संचालकों के बीच बैठक संपन्न हुई, आशीष अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि विद्यालय को गोद लेना एक पुनीत कार्य है अगर हमारे जनपद के बच्चों का भविष्य अच्छा होगा तो उससे हमारे देश का भविष्य संवरेगा ऐसे में हम सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर वहां पर शिक्षा की गुणवत्ता और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है भारतीय जनता पार्टी काशी प्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को उच्चरित कर वहां के शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ऐसे में जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोगों द्वारा अभी तक सैकड़ों विद्यालयों को गोद लिया जा चुका है समाज के सभी लोग आगे बढ़कर हमारे जनपद के नौनिहालों के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं
, प्रमुख रूप से गोद लेने वाले में यादवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, रूपेश जायसवाल ,राकेश कुमार पांडे, राजेश कुमार गुप्ता, जियालाल, हसनैन, राजेश चंद्र मिश्रा, अवध कुमार सिंह, धीरेंद्र राज सिंह, शिवानंद पांडे, गौरव मिश्रा, अकरम जमाल ,सुरेश चंद्र दुबे, पवन कुमार अग्रवाल ,आशीष कुमार अग्रवाल , अनिल सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,दिलीप कुमार, रविंद्र कुमार, प्रत्यूषा इंडेन सर्विस, राणा नसरीन, जय प्रकाश मिश्रा, सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर एक ऐसा संदेश दिया है जिसकी चर्चा पूरे जनपद में हो रही है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद के वरिष्ठ एडवोकेट व पेट्रोल पंप व्यवसाई आशीष अग्रवाल ने कहा कि रामचंद्र मिश्रा के संयोजन में एक ऐसा पुनीत कार्य जनपद में चलाया जा रहा है,जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर वहां की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जो जनपद वासी प्रयासरत हैं उसकी हम सभी लोग सराहना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं