ब्रेकिंग न्यूज

CMO ने प्राथमिक विद्यालय डिहवा में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया



सुलतानपुर / मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने आज सुलतानपुर नगर के प्राथमिक विद्यालय डिहवा में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाकर पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 त्रिपाठी ने शत-प्रतिशत वांछित बच्चों को पोलियों ड्राप पिलानें का आहवाहन करते हुए कहा कि एक भी बच्चा पोलियों ड्राप पीने से वंचित रह जाता है, तो अभियान सफल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 383226 बच्चों को जनपद में पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिये 1107 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों को 16 से 20 सितम्बर तक टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायेंगी। इसके लिये 745 टीमें गठित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अभियान में कुल 25 मोबाईल टीमें, 36 ट्रान्जिट टीमें, 19 स्टैटिक बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है और कोल्ड चैन की भी व्यवस्था है। बी0 टीम द्वारा 23 सितम्बर को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। पोलियो बूथ वाले विद्यालय में एम0डी0एम0 की भी व्यवस्था है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राम आसरे, डी0आई0ओ0 डाॅ0 ए0एन0 राय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 लालजी, डी0सी0पी0एम0 अनिल कुमार, डब्ल्यूएचओ अशोक सिंह, यूनीसेफ आमिर अहमद, अर्बन को-आर्डिनेटर विकास यादव, यू0एन0डी0पी0 संदीप तिवारी, प्रधानाध्यापिका फरीदा सिद्दीकी, एएनएम सरिता, आंगनवाडी कार्यकत्री इसरस बानो, आशा किरन वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।   
-------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं