ब्रेकिंग न्यूज

SFI संगठन के गोल्डन जुबली वर्ष पर किया वृक्षारोपण

सुलतानपुर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) संगठन के गोल्डन जुबुली वर्ष पर पूरे देश मे पौध रोपण के इस कार्यक्रम के तहत जनपद के कई विघालयों में यह अभियान चला रही है अभियान के इस कड़ी में आज कटका बाजार स्थित रामरती इंटर कॉलेज , प्राइमरी पाठशाला द्वारिकागंज एवं हनुमानगंज में गंगा उजागिर बालिका इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया । इस मौके पर संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने बताया कि वर्तमान समय मे पर्यावरण संकट सबसे बड़ा संकट बनता जा रहा है पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ो की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार को लेनी होगी । हम सभी  जानते हैं कि वर्तमान पूँजीवादी दौर में हमारे देश जंगल और जमीन पर भूमाफिया , खनन माफिया व कारपोरेट लगातार कब्जा करते जा रहे हैं । सरकार जंगल के कानून में बदलाव कर इस लूट को और तेज कर रही है । ऐसे में पेड़ लगाने से लेकर जंगलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी देश की जनता को लेना होगा । संगठन के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि विकास के नाम पर लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं । इससे पर्यावरण के लिए गम्भीर संकट पैदा होना जा रहा है  । लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही । पर्यावरण असंतुलन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि कही पर सूखा है तो कही पर बाढ़ । पौध रोपण का यह अभियान पूरे देश अगस्त चलाया जायेगा । लगे हुए पौधों की देखरेख विघालय की कमेटियों करेगी ।
आज के इस अभियान का नेतृत्व सौरभ मिश्र , अखण्ड प्रताप सिंह , कुलदीप यादव , अवनीश , रविन्द्र यादव , वैभव मिश्र , आशु मौर्य , अंजलि , अजय तिवारी , अभय प्रताप आदि ने किया ।

1 टिप्पणी: