ब्रेकिंग न्यूज

किसान देश का अन्नदाता हैं अन्नदाता का जीवन स्तर ऊंचा होना चाहिए-मेनका गांधी



खेती के साथ पेड़ पौधे अवश्य लगाये-सांसद।
सुलतानपुर /कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागुरूकता कार्यक्रम/सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्शटेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन प0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद मेनका संजय गाॅधी ने भाग लेते हुए खेती के साथ-साथ पेड़-पौधे लगाने हेतु किसानों को प्रेरित किया।
खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेले को संबोधित करती हुई सांसद मेनका संजय गाॅधी ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और अन्नदाता का जीवन स्तर ऊॅचा होना अति आवश्यक है। जिसके लिए शासन द्वारा हरसंभव सहायता पहुॅचाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने किसान भाईयो से कहा कि खेती के साथ-साथ यदि किसान पौध रोपण का कार्य करें तो जहाॅ एक ओर उनकी आर्थिक स्थित मजबूत होगी वही दूसरी ओर पर्यावरण भी शुद्व होगा। उन्होने किसानों को बांस की खेती करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि बांस की खेती से तैयार बांस से प्लाईवूड व अगरबत्ती आदि बनाये जाते है। महुआ, आम, नीम, नीबू आदि के पौध रोपण के साथ ही उन्होने मशरूम, गन्ना एवं सेव की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सांसद ने सुल्तानपुर में स्थापित किसान सहकारी चीनी मिल के कायाकल्प का भी वादा किया। इससे पूर्व सांसद मेनका संजय गाॅधी ने प0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार प्रांगड़ में किसान मेले का उदघाटन किया तथा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों निरीक्षण किया
खरीफ गोष्ठी में उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही ने आधार भूत आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में कुल कृषि योग्य क्षेत्रफल 1.77 लाख हे0 जिसमें सिंचित क्षेत्रफल 1.52 लाख, खरीफ 2018-19 में आच्छादित क्षेत्रफल 1.08 लाख हे0 खरीफ 2018-19 में आच्छादन का लक्ष्य 1.10 लाख हे0 है। सिचाई के संसाधनों में नहरों की लम्बाई 1134 किमी, राजकीय नलकूपों की सख्या 434 तथा व्यक्तिगत नलकूपों/पम्पों की सख्या 82076 है।
जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेले के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा अपने स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया। मेले में भूमि संरक्षण, सिचाई विभाग, नहर विभाग, भूमि सुधार निगम, कृषि रक्षा अनुभाग, गन्ना विकास विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मेसर्स एग्रीको, कृभको, यू0पी0स्टेट एग्रो आदि के स्टाल लगाये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0बी0एन0 त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी विनय वर्मा, अधिशासी अभियन्ता नलकूप जे0के0 रावत, कृषि वैज्ञानिक प्रो0 रवि मौर्य, शशांक सिंह व ए0के0 सिंह, उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह व भारी सख्या में किसान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं