रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप
सुलतानपुर - लखनऊ रेल खण्ड पर शिवनगर स्टेशन से थोड़ी दूर पूर्वी तरफ दोनों रेलवे ट्रैक पर सुबह युवक व युवती की अलग अलग लाश मिली।ग्रामीणों की सूचना पर कुड़वार थाने की पुलिस व मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे।परिजनों ने मृतकों की पहचान किया।युवक की पहचान प्रदीप यादव 25 वर्ष पुत्र राम अचल यादव निवासी पूरे चंद्र का पुरवा मझना थाना धम्मौर व युवती की पहचान प्रियांशी 19 वर्ष पुत्री स्व० संतोष सिंह निवासी गुन्नौर थाना मुसाफिर खाना के रुप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते पोस्टमार्टम कराने को कहा।पुलिस पंचनामा कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुटी है। युवती की मां उमा सिंह का कहना है कि वुधवार की बीती शाम पुत्री को बहुत समझाया और रात में करीब 8:30 बजे प्रियांशी शौच के लिए कहकर घर से निकली।वापस घर काफी देर बीतने पर नहीं आई तो खोजबीन शुरु की गयी।रात में वूमेन 1090 पर सूचना दी।सुबह सूचना मिलने पर मौका वारदात पहुंची।युवक के पिता का कहना है कि वुधवार को.शाम घर से प्रदीप निकला। वृहस्पतिवार को सुबह दूरभाष से सूचना मिलने पर मौकै पर आया और शव की शिनाख्त अपने बेटे प्रदीप के रुप में की।शाम तक दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। थाना कुड़वार
उप निरीक्षक शस्त्राजीत का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
उप निरीक्षक शस्त्राजीत का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं