इलाज के दौरान सेना के जवान की मौत
सुलतानपुर कुड़वार /आर्टी सेंटर हैदराबाद में नायक सूबेदार पद पर तैनात शक्ति धर तिवारी(35वर्ष) पुत्र राम मनोरथ तिवारी निवासी पूरे तिलक कुड़वार की कमांड हास्पिटल लखनऊ में शुक्रवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
रोते बिलखते परिवार जन सेना के जवानों ने शव को निवास स्थान पर पहुंचाया।
शनिवार को कुमांऊँ रेंजीमेंट फैजाबाद के मेजर असत जोशी व नायक सूबेदार भूपाल सिंह टीम के साथ पहुंचकर
सेना के जवान द्वारा सलामी देते हुए गार्ड आफ आनर देकर सेना के वाहन से सम्मान के साथ शव को अंतिम संस्कार के लिए राजघाट ले गये और शव को पुष्प चक्र भेंट करके शस्त्रों से सलामी दी।मृतक के बड़े भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शव को मुखाग्नि दी।मौके पर यस.डी.यम.बल्दीराय प्रिया सिंह,थानाध्यक्ष अशोक कुमार, विधानसभा इसौली के पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडे बजरंगी,सहित भारी संख्या में तमाम लोग मौजूद रहे।
रोते बिलखते परिवार जन सेना के जवानों ने शव को निवास स्थान पर पहुंचाया।
शनिवार को कुमांऊँ रेंजीमेंट फैजाबाद के मेजर असत जोशी व नायक सूबेदार भूपाल सिंह टीम के साथ पहुंचकर
अश्रपूर्ति श्रधांजलि।
जवाब देंहटाएं💐💐