ब्रेकिंग न्यूज

नियमित दिनचर्या में योगा को शामिल करने की जरूरत- डीएम सी इंदुमती



शरीर व मन के स्वस्थ रक्खे बिना कुछ भी करना असंभव-डी एम

सुल्तानपुर/ शहर के पंत स्टेडियम में पंचम योग दिवस पर जिलाधिकारी सी इंदुमति समेत बड़ी संख्या मे प्रशासनिक अधिकारियों समेत नागरिक गणों ने योगाभ्यास किया।इसके अतिरिक्त तिकोनिया पार्क में भाजपा द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास व आवास विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने भी योगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया  https://youtu.be/TmbNDFQoBcE
जिलाधिकारी सी इंदुमति ने कहा कि योगा को अपने निजी जीवन की दिनचर्या में लाना है,तभी इस अभियान को सार्थकता मिलने वाली है,उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वह देश प्रत्येक जन के स्वास्थ्य की चिंता रखते है,उन्ही की पहल पर आज विश्व भर में योगा दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी,अपर जिलाधिकारी हर्ष देव पांडेय,उमा कांत त्रिपाठी,जिला पंचायत राज अधिकारी निरीथ चंद्र साहू,उपकृषि निदेशक शैलेन्द्र शाही,बी एस ए के के सिंह,जिला क्रीड़ा अधिकारी,समेत विधायक सदर सूर्यभान सिंह व गणमान्य नागरिक शामिल थे 
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारी,कर्मचारी व अन्य के साथ के पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में योगा किया
बल्दीराय तहसील परिसर में पांचवे योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ,तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार चौधरी,नायाब तहसीलदार अमर नाथ पाल,फार्मासिस्ट एस.एन मिश्र सहित कई राजस्व कर्मचारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।बल्दीराय ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज सहित समस्त ब्लाक कर्मचारियों ने किया योग।

कोई टिप्पणी नहीं