ब्रेकिंग न्यूज

प्रताप सेवा समिति ने डीएम से मिलकर दी परियोजनाओं की जानकारी


  
  सुल्तानपुर, 20 जून। प्रताप सेवा समिति के पदाधिकारी व स्टाफ ने जिलाधिकारी सी इंदुमती से मुलाकात कर अपने संचालित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उसमें सहयोग की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने भी कार्यकर्ताओ से सरकार की जनपयोगी योजनाओं के लिये लोगो को जागरूक करने का आह्वान किया। 
   समिति के अध्यक्ष राजन चौधरी की अगुआई में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल आज सुबह जिलाधिकारी से मिला।संस्था द्वारा संचालित टी आई की परियोजना प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव व परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर सरिता यादव ने बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। सचिव विजय विद्रोही ने स्टाफ व पदाधिकारियों का परिचय कराया और उन्हें संस्था के संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने डीएम से कुछ परियोजनाओं में स्वास्थ्य समिति के सहयोग की भी अपेक्षा की जिस पर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव को जिला कारागार में कैदियों की जांचे करने को सुझाव दिया, जिस पर सीमा श्रीवास्तव ने उन्हें बताया कि अभी पिछले दिनों पांच सौ से अधिक कैदियों की एच आई वी जॉच कराई गई है। इस अवसर पर जितेंद्र श्रीवास्तव,  प्रवीन ड्रिरोलिया, अखिलेश मिश्र, सत्य प्रकाश गुप्ता, श्याम लता सिंह, इरफाना, अर्चना, संजय आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं