गोमती मित्रों ने एक बार पुन निभाया गोमती धर्म
सुलतानपुर/सीता कुंड धाम पर जेष्ठ पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की भीड़ का गोमती मित्रों ने अपने ही अंदाज में स्वागत किया,प्रातः 5:00 बजे से ही मदन सिंह के नेतृत्व में गोमती मित्रों ने व्यवस्था संभाल ली और जो भी श्रद्धालु,वृद्ध या महिलाएं जिन्हें तट तक जाने में और नीचे नदी में उतर के स्नान करने में दिक्कत महसूस हो रही थी,उन्हें तट तक पहुंचाया ,,महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई कक्ष की व्यवस्था की,साथ ही चार गोमती मित्रों को विशेष तौर पर छोटे बच्चों की निगरानी और उन्हें पानी में दूर तक जाने से बचाने के लिए लगाई गई थी, दिनकर सिंह, राजेश पाठक,संत कुमार, रमेश माहेश्वरी,विपिन सोनी,सोनू सिंह, आदित्य शुक्ला,अभय,वासु,मंगल लगातार व्यवस्था में लगे रहे
कोई टिप्पणी नहीं