गोमती मित्रों का साप्ताहिक श्रमदान,वार्षिक बैठक-योग और ध्यान
सुलतानपुर/गोमती मित्र मंडल रविवार का साप्ताहिक श्रमदान कई मायनों में अहम था,परिवार के सभी मंडलों की सम्मिलित वार्षिक बैठक ,योग और सबसे अंत में 10 मिनट के लिए ध्यान, वार्षिक बैठक मदन सिंह एवं पूजा कसौंधन की अध्यक्षता में संपन्न हुयी,,श्रमदान प्रातः 5:00 बजे से शुरू हुआ जो 8:00 बजे तक अनवरत चला,उसके बाद 15 मिनट योग,आधे घंटे मीटिंग और 10 मिनट का ध्यान,अब सीता कुंड धाम पर गोमती मित्रों को जिस
प्रकार की गंदगी का सामना करना पड़ रहा है ऐसा लगता है वह प्रकृति जनित नहीं कुछ विशेष लोगों द्वारा गोमती मित्रों के हौसले को पस्त करने की साजिश है,,लेकिन गोमती मित्रों का कलेजा भी जीवट का है,वह बिना थके हारे श्रमदान को अंजाम देते चले आ रहे हैं,धाम को स्वच्छ सुंदर साफ सुथरा रखने की अपनी मुहिम में गोमती मित्र कामयाब है और नगरवासी उनके इसी जज्बे की तारीफ करते हैं, श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,दिनकर सिंह,राजेश पाठक,अजय सिंह, संत कुमार, विपिन सोनी, दाऊजी, सौरभ,आदित्य,राजा , अनुज,अभय,श्याम,अजय, मोहित आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
सुलतानपुर/गोमती मित्र मंडल रविवार का साप्ताहिक श्रमदान कई मायनों में अहम था,परिवार के सभी मंडलों की सम्मिलित वार्षिक बैठक ,योग और सबसे अंत में 10 मिनट के लिए ध्यान, वार्षिक बैठक मदन सिंह एवं पूजा कसौंधन की अध्यक्षता में संपन्न हुयी,,श्रमदान प्रातः 5:00 बजे से शुरू हुआ जो 8:00 बजे तक अनवरत चला,उसके बाद 15 मिनट योग,आधे घंटे मीटिंग और 10 मिनट का ध्यान,अब सीता कुंड धाम पर गोमती मित्रों को जिस
प्रकार की गंदगी का सामना करना पड़ रहा है ऐसा लगता है वह प्रकृति जनित नहीं कुछ विशेष लोगों द्वारा गोमती मित्रों के हौसले को पस्त करने की साजिश है,,लेकिन गोमती मित्रों का कलेजा भी जीवट का है,वह बिना थके हारे श्रमदान को अंजाम देते चले आ रहे हैं,धाम को स्वच्छ सुंदर साफ सुथरा रखने की अपनी मुहिम में गोमती मित्र कामयाब है और नगरवासी उनके इसी जज्बे की तारीफ करते हैं, श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,दिनकर सिंह,राजेश पाठक,अजय सिंह, संत कुमार, विपिन सोनी, दाऊजी, सौरभ,आदित्य,राजा , अनुज,अभय,श्याम,अजय, मोहित आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं