मेहनत से सफलता अवश्य मिलता है- संत बहादुर यादव
सुलतानपुर कुड़वार -मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। स्वयं की मेहनत ,कुशल नेतृत्व और अभिभावकों व शिक्षकों का आदर छात्र को ऊंचाईयों पर पहुंचाता है।
उक्त बातें स्थानीय धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज में आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में पूर्व प्राचार्य जीआईसी संत बहादुर यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कही।उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर सफलता की तरफ बढ़ता जा रहा है और क्षेत्र की छात्राएं भी कड़ी मेहनत कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहीं हैं
।प्रबन्धक दयाराम यादव ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी मेहनत करना चाहिए। विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली हाई स्कूल की छात्रा शालिनी तिवारी को प्रबंधक दयाराम यादव व मुख्य अतिथि ने साइकिल,घड़ी,शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया और छात्रा के पिता अमरनाथ तिवारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया।विद्यालय की हाई स्कूल व इंटर की छात्राओं अंशिका शुक्ला,गुड़िया,साझी,अंजू ,विधू,विदुसी पाठक,तान्या,प्रिया,सबिता एकता,सहित अन्य छात्राओं को घड़ी,शील्ड देकर सम्मानित किया गया।छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम में मुख्य रुप से धनन्जय यादव सहित अजय,संजय,पिंटू,शैलेंद्र,दयाराम अग्रहरि,पंकज सिंह,आदि मौजूद रहे।https://youtu.be/g3e-PpuL1QY
उक्त बातें स्थानीय धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज में आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में पूर्व प्राचार्य जीआईसी संत बहादुर यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कही।उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर सफलता की तरफ बढ़ता जा रहा है और क्षेत्र की छात्राएं भी कड़ी मेहनत कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहीं हैं
।प्रबन्धक दयाराम यादव ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी मेहनत करना चाहिए। विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली हाई स्कूल की छात्रा शालिनी तिवारी को प्रबंधक दयाराम यादव व मुख्य अतिथि ने साइकिल,घड़ी,शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया और छात्रा के पिता अमरनाथ तिवारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया।विद्यालय की हाई स्कूल व इंटर की छात्राओं अंशिका शुक्ला,गुड़िया,साझी,अंजू ,विधू,विदुसी पाठक,तान्या,प्रिया,सबिता एकता,सहित अन्य छात्राओं को घड़ी,शील्ड देकर सम्मानित किया गया।छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम में मुख्य रुप से धनन्जय यादव सहित अजय,संजय,पिंटू,शैलेंद्र,दयाराम अग्रहरि,पंकज सिंह,आदि मौजूद रहे।https://youtu.be/g3e-PpuL1QY
कोई टिप्पणी नहीं