समाज को बांटने की राजनीति से सतर्क रहें-डॉ संजय सिंह
समाज को बांटने की राजनीति से सतर्क रहें डॉ- संजय सिंह
सुल्तानपुर /कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजय सिंह ने जनमानस से आह्वान किया है कि वह समाज को बांटने की राजनीति से सतर्क रहें और सुल्तानपुर में कांग्रेस को मजबूत करके देश को एक मजबूत सरकार देने में अपना योगदान दें. धनपतगंज विकासखंड के ग्राम पूरे बदल दूबे, ग्राम रतापुर, ग्राम नंदापुर, ग्राम मझौवा, ग्राम कोरो, न्याय पंचायत सेमरौना की ग्राम भौसा, ग्राम राघवपुर, ग्राम पीरो सरैया, ग्राम देहली, ग्राम तुलसीपुर में जनसंपर्क करते हुए डॉक्टर सिंह ने ग्राम नंदापुर में विनय त्रिपाठी की माता की मृत्यु और समरथपुर के ग्राम शुकलहिया में एक्सीडेंट के कारण धर्मेंद्र शुक्ल की मृत्यु पर उनके परिवार में जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. डॉ सिंह के जनसंपर्क के दौरान उनके साथ श्रीमती कंचन दुबे, काली सहाय सिंह, उत्तम यादव, कृपा तिवारी दधिबल सिंह, दीप नारायण पांडे, दीपक तिवारी, शालिगराम जायसवाल, कृष्णकांत पांडे, विष्णु प्रसाद, रवि यादव मुख्य रूप उपस्थित थे. उधर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमिता सिंह ने भी कुड़वार विकास खंड की ग्राम बबुरी, ग्राम ऊंचगांव, ग्राम रामपुर मथुरा मठा, ग्राम मिठने पुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और जनमानस से अनुरोध किया कि वह 12 मई को बेहद बुद्धिमानी से अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मताधिकार का प्रयोग करते समय सभी प्रत्याशियों के सुल्तानपुर में किये पूर्व के योगदान को ध्यान में जरूर रखें. उन्होंने कहा कि डॉ संजय सिंह स्थानीय है और केवल जनमानस की सेवा के लिए समर्पित रहे हैं और इसी तरह से आगे भी समर्पित रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में बने फ्लाईओवर और ट्रामा सेंटर डॉ सिंह की विकासवादी सोच का जीता जागता नमूना है. डॉ अमिता सिंह के कार्यक्रमों में रणविजय सिंह, मनोज तिवारी, मुबीन खान, शारदा पांडेय, गफ्फार खान और जफरुल्लाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
सुल्तानपुर /कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजय सिंह ने जनमानस से आह्वान किया है कि वह समाज को बांटने की राजनीति से सतर्क रहें और सुल्तानपुर में कांग्रेस को मजबूत करके देश को एक मजबूत सरकार देने में अपना योगदान दें. धनपतगंज विकासखंड के ग्राम पूरे बदल दूबे, ग्राम रतापुर, ग्राम नंदापुर, ग्राम मझौवा, ग्राम कोरो, न्याय पंचायत सेमरौना की ग्राम भौसा, ग्राम राघवपुर, ग्राम पीरो सरैया, ग्राम देहली, ग्राम तुलसीपुर में जनसंपर्क करते हुए डॉक्टर सिंह ने ग्राम नंदापुर में विनय त्रिपाठी की माता की मृत्यु और समरथपुर के ग्राम शुकलहिया में एक्सीडेंट के कारण धर्मेंद्र शुक्ल की मृत्यु पर उनके परिवार में जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. डॉ सिंह के जनसंपर्क के दौरान उनके साथ श्रीमती कंचन दुबे, काली सहाय सिंह, उत्तम यादव, कृपा तिवारी दधिबल सिंह, दीप नारायण पांडे, दीपक तिवारी, शालिगराम जायसवाल, कृष्णकांत पांडे, विष्णु प्रसाद, रवि यादव मुख्य रूप उपस्थित थे. उधर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमिता सिंह ने भी कुड़वार विकास खंड की ग्राम बबुरी, ग्राम ऊंचगांव, ग्राम रामपुर मथुरा मठा, ग्राम मिठने पुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और जनमानस से अनुरोध किया कि वह 12 मई को बेहद बुद्धिमानी से अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मताधिकार का प्रयोग करते समय सभी प्रत्याशियों के सुल्तानपुर में किये पूर्व के योगदान को ध्यान में जरूर रखें. उन्होंने कहा कि डॉ संजय सिंह स्थानीय है और केवल जनमानस की सेवा के लिए समर्पित रहे हैं और इसी तरह से आगे भी समर्पित रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में बने फ्लाईओवर और ट्रामा सेंटर डॉ सिंह की विकासवादी सोच का जीता जागता नमूना है. डॉ अमिता सिंह के कार्यक्रमों में रणविजय सिंह, मनोज तिवारी, मुबीन खान, शारदा पांडेय, गफ्फार खान और जफरुल्लाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं