सांसद विधायक की झूठ से परेशान भाकियू ने नोटा बटन दबाने का लिया फ़ैसला
सुल्तानपुर ज़िले के माननीय (सांसद, विधायक) से नाराज़ भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने लंभुआ के *बाबा जनवारीनाथ धाम* में शुक्रवार को भाकियू के ज़िला महासचिव गौरी शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें समस्त प्रत्याशियों का वहिष्कार कर 'नोटा बटन' दबानें का फ़ैसला लिया गया। किसानों का आरोप है कि सांसद व विधायक ने चुनाव के वक्त किसानों से जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया। जिनका हम लोग पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं।
किसानों की प्रमुख समस्याएं
''' जंगली सूअर व नीलगाय किसानों की फसलों को नष्ट कर दे रहे हैं, जंगली सूअर आए दिन किसानों पर प्राणघातक हमला कर मरणासन्न कर रहे हैं तो वहीं नीलगाय व आवारा पशु फसल का सत्यानाश कर दे रहे हैं जिसके कारण परेशान किसान आत्महत्या जैसे निर्णायक कदम उठाने के लिए मजबूर है। जिसके कठोर संज्ञान लेते हुए भाकियू के लोगों ने वर्तमान सांसद व विधायक से कई बार इन आवारा जानवरों से निजात दिलाने के विषय में कहा मगर सिवाय आश्वासन देने के कुछ भी नहीं हुआ। जिससे हम लोग खासा आक्रोशित भी हैं और आहत भी हैं। जिसकी वजह से हम भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के लोग राजनैतिक पार्टियों का विरोध कर चुनाव वहिष्कार कर नोटा बटन दबाएंगे।उक्त बातें लंभुआ के 'बाबा जनवारीनाथ धाम' में सुक्रवार को भाकियू सुल्तानपुर के ज़िला महासचिव गौरीशंकर पांडेय ने ख़ुद की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कही। उस वक्त ज़िला अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी, दया शंकर सरोज, अजय वर्मा, अशोक गिरी, दया शंकर पांडे, अमरावती, सरिता सिंह, गुलाबा, सीता समेत दर्जनों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
सुल्तानपुर ज़िले के माननीय (सांसद, विधायक) से नाराज़ भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने लंभुआ के *बाबा जनवारीनाथ धाम* में शुक्रवार को भाकियू के ज़िला महासचिव गौरी शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें समस्त प्रत्याशियों का वहिष्कार कर 'नोटा बटन' दबानें का फ़ैसला लिया गया। किसानों का आरोप है कि सांसद व विधायक ने चुनाव के वक्त किसानों से जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया। जिनका हम लोग पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं।
किसानों की प्रमुख समस्याएं
कोई टिप्पणी नहीं