11000 दीपों से जगमग होगा सीता कुंड धाम
सुलतानपुर रविवार को शाम 6:00 बजे गोमती मित्र मंडल सुल्तानपुर की धरती पर रचने जा रहा है एक इतिहास,एक साथ 11000 दीपों से होगी मां गोमती की भव्य महाआरती,स्वच्छता जागरूकता को लेकर होने वाला यह आयोजन समाज को एक ऐसा संदेश प्रदान करेगा ,की माँ गोमती कि कल-कल करती हुई लहरों को हमने जिस तरीके से बाधित किया है,उसे अब उनका पुराना वैभव प्रदान करने के लिए क्या करना होगा और उस काम को हमें कितनी जल्दी पूरा कर लेना है,आरती में गोमती मित्र मंडल को 20,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के सीता कुंड धाम पहुंचने की उम्मीद है और उसी के तहत गोमती मित्रों ने सीता कुंड धाम पर सारी तैयारी पूरी कर ली है,पूरे धाम को रंग बिरंगी रोशनी से, ,झंडियों से,फूल मालाओं से सजाया गया है,साथ ही नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित बुद्धिजीवियों को,सम्मानित मीडिया समूहों को आदि अन्य लोगों को सीता कुंड धाम पर इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए निमंत्रण प्रेषित किया गया है,कार्यक्रम की तैयारियां प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के निर्देशन में संरक्षक रतन कसौंधन,डा.सुधाकर सिंह, रमेश माहेश्वरी,डॉ दिनकर प्रताप सिंह,संत कुमार,अजय प्रताप,राजेश पाठक,विकास शर्मा श्रीमती पूजा कसौधन,सोनू सिंह, विपिन सोनी,दाऊजी,सौरभ गुप्ता, दीपक मोदनवाल आदि के सहयोग से पूरी की जा रही है
सुलतानपुर रविवार को शाम 6:00 बजे गोमती मित्र मंडल सुल्तानपुर की धरती पर रचने जा रहा है एक इतिहास,एक साथ 11000 दीपों से होगी मां गोमती की भव्य महाआरती,स्वच्छता जागरूकता को लेकर होने वाला यह आयोजन समाज को एक ऐसा संदेश प्रदान करेगा ,की माँ गोमती कि कल-कल करती हुई लहरों को हमने जिस तरीके से बाधित किया है,उसे अब उनका पुराना वैभव प्रदान करने के लिए क्या करना होगा और उस काम को हमें कितनी जल्दी पूरा कर लेना है,आरती में गोमती मित्र मंडल को 20,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के सीता कुंड धाम पहुंचने की उम्मीद है और उसी के तहत गोमती मित्रों ने सीता कुंड धाम पर सारी तैयारी पूरी कर ली है,पूरे धाम को रंग बिरंगी रोशनी से, ,झंडियों से,फूल मालाओं से सजाया गया है,साथ ही नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित बुद्धिजीवियों को,सम्मानित मीडिया समूहों को आदि अन्य लोगों को सीता कुंड धाम पर इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए निमंत्रण प्रेषित किया गया है,कार्यक्रम की तैयारियां प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के निर्देशन में संरक्षक रतन कसौंधन,डा.सुधाकर सिंह, रमेश माहेश्वरी,डॉ दिनकर प्रताप सिंह,संत कुमार,अजय प्रताप,राजेश पाठक,विकास शर्मा श्रीमती पूजा कसौधन,सोनू सिंह, विपिन सोनी,दाऊजी,सौरभ गुप्ता, दीपक मोदनवाल आदि के सहयोग से पूरी की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं