घर बैठे मुफ्त में ले रहे हैं वेतन सफाई कर्मी
कुड़वार ब्लाक मुख्यालय पर आधे दर्जन से अधिक सफाई कर्मी है नियुक्त संवाददाता कुड़वार सुलतानपुर। आज जहॉ राज्य सरकार की तरफ से शहरो और कस्बों ,गॉवो में साफ सफाई के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हर ग्राम सभा और शहरो में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गयी है। जिससे शहरो कस्बो,गॉवो मे साफ सफाई हो सके। जिससे लोगो को सक्रमितं रांेग से बचाया जा सकें। लेकिन यहॉं साफ सफाई तो दूर ,गॉवो और कस्बो मे सड़क किनारे बनी नलियां बजबजा रही है । और कूड़ो का ढेर लगा हुआ है ।सफाईकर्मी कौन नियुक्त है। ग्राम वासी को पता भी नही है कुछ ग्राम सभा में सफाई कर्मी नियुक्त हैं लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर मुफ्त में सरकार से अपना वेतन ले रहे हैं कुछ बड़े ग्राम सभा में इस समय एक भी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है जैसे कि धरावा कुड़वार ग्राम सभा में 6 माह से एक भी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है जिससे कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मी के कार्य भार की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत कुड़वार की देखरेख मे नियुक्त सफाईकर्मी कार्य करते हैं एडीओ पंचायत अपने विभागीय कार्य के लिए दो सफाई कर्मियों को अपने कार्यालय में रख कर अपने मन मुताबिक काम लेते हैं यहॉ तो सफाईकर्मी, ग्राम सभा प्रधान और विकासखण्डं के अधिकारियों की मिलीभगत से घर बैठ हर माह मुफ्त मे वेतन ले रहे हैं। डीपीआरओ से बात करने पर बताया कि एडीओ पंचायत से बात करके देखते हैं
कुड़वार ब्लाक मुख्यालय पर आधे दर्जन से अधिक सफाई कर्मी है नियुक्त संवाददाता कुड़वार सुलतानपुर। आज जहॉ राज्य सरकार की तरफ से शहरो और कस्बों ,गॉवो में साफ सफाई के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हर ग्राम सभा और शहरो में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गयी है। जिससे शहरो कस्बो,गॉवो मे साफ सफाई हो सके। जिससे लोगो को सक्रमितं रांेग से बचाया जा सकें। लेकिन यहॉं साफ सफाई तो दूर ,गॉवो और कस्बो मे सड़क किनारे बनी नलियां बजबजा रही है । और कूड़ो का ढेर लगा हुआ है ।सफाईकर्मी कौन नियुक्त है। ग्राम वासी को पता भी नही है कुछ ग्राम सभा में सफाई कर्मी नियुक्त हैं लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर मुफ्त में सरकार से अपना वेतन ले रहे हैं कुछ बड़े ग्राम सभा में इस समय एक भी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है जैसे कि धरावा कुड़वार ग्राम सभा में 6 माह से एक भी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है जिससे कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मी के कार्य भार की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत कुड़वार की देखरेख मे नियुक्त सफाईकर्मी कार्य करते हैं एडीओ पंचायत अपने विभागीय कार्य के लिए दो सफाई कर्मियों को अपने कार्यालय में रख कर अपने मन मुताबिक काम लेते हैं यहॉ तो सफाईकर्मी, ग्राम सभा प्रधान और विकासखण्डं के अधिकारियों की मिलीभगत से घर बैठ हर माह मुफ्त मे वेतन ले रहे हैं। डीपीआरओ से बात करने पर बताया कि एडीओ पंचायत से बात करके देखते हैं
कोई टिप्पणी नहीं