कमला इंडियन गैस सर्विस कुड़वार घरेलू गैस उपकरण के निरीक्षण के नाम पर उपभोक्ताओं को लगा रहा है चूना सुल्तानपुर
सुलतानपुर कुड़वार कस्बे में स्थित एकमात्र गैस एजेंसी कमला इंडियन गैस सर्विस उपभोक्ताओं द्वारा गैस एजेंसी पर गैस की पर्ची कटाने जाने पर वहां पर एजेंसी संचालक द्वारा घरेलू गैस उपकरण जांच के नाम पर ₹177 का लाल रसीद काट दिया जाता है लेकिन नियम है कि गैस कंपनी के मैकेनिक द्वारा घरेलू गैस उपभोक्ताओं के घर जाकर गैस सिलेंडर के उचित रखरखाव और जानकारी देकर गैस उपकरणों के निरीक्षण के उपरांत फीस की रसीद काटी जाए लेकिन यहां एजेंसी संचालक द्वारा गैस के रखरखाव और निरीक्षण का अपने एजेंसी पर ही निरीक्षण के नाम पर शुल्क लेकर इतिश्री कर दिया जाता है
सुलतानपुर कुड़वार कस्बे में स्थित एकमात्र गैस एजेंसी कमला इंडियन गैस सर्विस उपभोक्ताओं द्वारा गैस एजेंसी पर गैस की पर्ची कटाने जाने पर वहां पर एजेंसी संचालक द्वारा घरेलू गैस उपकरण जांच के नाम पर ₹177 का लाल रसीद काट दिया जाता है लेकिन नियम है कि गैस कंपनी के मैकेनिक द्वारा घरेलू गैस उपभोक्ताओं के घर जाकर गैस सिलेंडर के उचित रखरखाव और जानकारी देकर गैस उपकरणों के निरीक्षण के उपरांत फीस की रसीद काटी जाए लेकिन यहां एजेंसी संचालक द्वारा गैस के रखरखाव और निरीक्षण का अपने एजेंसी पर ही निरीक्षण के नाम पर शुल्क लेकर इतिश्री कर दिया जाता है
कोई टिप्पणी नहीं