पत्रकार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
रिपोर्ट शिव कुमार दुबे
सुलतानपुर - जनपद के प्रेस क्लब मे पत्रकार एसोसिएशन मासिक बैठक वा होली मिलन कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ जिसमें पत्रकार एकजुट होकर होली मिलन समारोह मे भाग लिया एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले इसी क्रम में पत्रकार एसोसिएशन संगठन कें अध्यक्ष डा०अवधेश शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी 30 मई पत्रकारिता दिवस की संबंध में चर्चा की गई,पत्रकार अपने सुझाव देते हुए संगठन को मजबूती से काम करने कें लिए तैयार किया इसमें पत्रकार एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष डा०अवधेश शुक्ला महासचिव जीतेंद्र श्रीवास्तव, सचिव अमरीश मिश्रा,उपाध्यक्ष के के तिवारी संगठन सचिव शिव कुमार दुबें, ज्ञान प्रकाश पांडेय ,अशोक मिश्रा, मनदीप पांडेय,आशुतोष क्षा,आशीष मिश्रा बल्दीराय अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह,पीर मोहम्मद,राज कुमार शर्मा,बृर्जेश शुक्ला,प्रदीप पाण्डेय, रबि दुबें,ओम प्रकाश पाण्डेय,वा दर्शन भर पत्रकार मौजूद रहें
रिपोर्ट शिव कुमार दुबे
सुलतानपुर - जनपद के प्रेस क्लब मे पत्रकार एसोसिएशन मासिक बैठक वा होली मिलन कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ जिसमें पत्रकार एकजुट होकर होली मिलन समारोह मे भाग लिया एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले इसी क्रम में पत्रकार एसोसिएशन संगठन कें अध्यक्ष डा०अवधेश शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी 30 मई पत्रकारिता दिवस की संबंध में चर्चा की गई,पत्रकार अपने सुझाव देते हुए संगठन को मजबूती से काम करने कें लिए तैयार किया इसमें पत्रकार एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष डा०अवधेश शुक्ला महासचिव जीतेंद्र श्रीवास्तव, सचिव अमरीश मिश्रा,उपाध्यक्ष के के तिवारी संगठन सचिव शिव कुमार दुबें, ज्ञान प्रकाश पांडेय ,अशोक मिश्रा, मनदीप पांडेय,आशुतोष क्षा,आशीष मिश्रा बल्दीराय अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह,पीर मोहम्मद,राज कुमार शर्मा,बृर्जेश शुक्ला,प्रदीप पाण्डेय, रबि दुबें,ओम प्रकाश पाण्डेय,वा दर्शन भर पत्रकार मौजूद रहें
कोई टिप्पणी नहीं