सुल्तानपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत B.Com छात्रा बनी सांकेतिक DM
सुल्तानपुर शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति कार्यक्रम 5.0 के अंतर्गत ' नायिका मेगा इवेन्ट' के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा गनपत सहाय पी जी कॉलेज की B.Com छात्रा हर्षिता तिवारी को सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही हेतु सांकेतिक जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया । उन्होंने सांकेतिक जिलाधिकारी बनाने पर खुद को गौरवान्वित महसूस किया,साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि जनपद के प्रत्येक बालिका को शिक्षा ग्रहण कर अपने अपने चुने हुए क्षेत्रों में खुद का परचम लहराना चाहिए ताकि जनपद-सुलतानपुर का नाम देश, दुनिया में रोशन हो सकें। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिये सांकेतिक जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी को बनाकर जनपद के बच्चियों को एक शुभ संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इवेन्ट से जनपद की और बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी। सांकेतिक जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया । उन्होंने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर विभागीय योजनाओं को परखा तथा देश और समाज हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिससे बालिकाएं शसक्त व समृद्ध बनेगी।उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक जिलाधिकारी बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा।उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि मैं भी डीएम सर की तरह भविष्य में आईएएस बनकर अपने परिवार, जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करूं।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इवेन्ट से जनपद की छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी।इस अवसर पर गनपत सहाय पी0जी0 काॅलेज की प्रोफेशर डाॅ0 दीपा सिंह, जिला मिशन समन्वयक रेखा गुप्ता, जेण्डर स्पेशलिस्ट संतोष पाल, सरोज यादव हब फार इम्पावरमेंट आॅफ वूमेन के साथ अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं