बिजेथुआ महोत्सव में शामिल हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
सुल्तानपुर जिले के पावन बिजेथुआ धाम में आयोजित बिजेथुआ महोत्सव में पहुंचे बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा कि यह सुल्तानपुर वासियों का सौभाग्य है जो यहां पर पावन बिजेथुआ धाम में साक्षात बजरंग बली विद्यमान है।उन्होंने कहा कि यह वही मकरी कुंड है जहां बजरंग बली ने कालनेमी नामक राक्षस का वध किया था। शुक्रवार को बिजेथुआ महोत्सव के आठवें दिन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से अमहट हवाई अड्डा पहुंचे। जहा बिजेथुआ महोत्सव के आयोजक विवेक तिवारी सहित जिले के भाजपाई नेताओं ने उनका स्वागत किया।एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया से उन्होंने कहा कि मै आजीवन भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए मांग करता रहूंगा। वहां के बाद उनका काफिला लखनऊ वाराणसी हाइवे पर चांदा पहुंचा जहां पहले से मौजूद भक्तों ने उनका अभिवादन किया।फिर उनका काफिला सीधे कादीपुर पहुंचा जहां पटेल चौक पर उनकी एक झलक पाने के भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहां से सीधे धीरेन्द्र शास्त्री बिजेथुआ महोत्सव के आयोजक विवेक तिवारी के आवास पहुंचे। जहा से कुछ ही क्षणों में वे सीधे बाबा बिजेथुआ धाम दर्शन के लिए पहुंचे।बिजेथुआ धाम में दर्शन करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।उनको मंदिर में प्रवेश दिलाने में पुलिस प्रशाशन के पसीने छूट गए। भारी संख्या में लगे पुलिस कर्मियों के साथ आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों ने उन्हें बाबा के मंदिर में प्रवेश कराया।बाबा का दर्शन करने के बाद उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सीधे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुगुरु राम भद्राचार्य द्वारा सुनाई जा रही बाल्मिकी रामायण कथा के मंच पर पहुंचे। जहा उन्होंने गुरुदेव को सास्ट्रांग प्रणाम किया।और गुरुदेव की आज्ञा से मंच से ही भक्तों के अपार जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि यहां के लोग धन्य है जहां त्रेता युग में बजरंग बली ने मकरी कुंड में कालनेमी का वध किया था और स्वयं यहां मौजूद है।इस मौके पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,विधायक राजेश गौतम,सीताराम वर्मा,राम चंद्र मिश्रा,मनीषा पांडेय सहित हजारों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं