ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं/विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने 50 लाख की अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सेतु निर्माण, जिला कारागार, आई.टी.आई. दूबेपुर, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कूरेभार, दोस्तपुर की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए ससमय कार्य कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अग्निशमन केन्द्र, सद्भावना मंडप, सीड स्टोर के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निरीक्षण करने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा के दौरान सेतु निगम, डे एनआरएलएम, पीएम आवास, यूपी नेडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन, सेतु निर्माण, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की । पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान रैंकिंग गिरावट आने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया  कि रैंक में सुधार लायें। इसी प्रकार डे-एनआरएलएम, पीएम आवास, सीएम आवास, जेजेएम की रैकिंग में गिरावट आने पर सम्बन्धित को निर्देशित किया  कि सभी अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं। सेतु निगम की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित कि जो स्वीकृत हो उसका लेटर भेजवाएं, सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि डाटा सुधार हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। नई सड़कों के समीक्षा के दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि 20 में 12 पूर्ण हो चुकी है, 15 नवम्बर तक सभी पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं/कार्यों का निरीक्षण करते रहें।  जिलाधिकारी ने पन्द्रहवां वित्त आयोग में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी सचिवों का वेतन अवरूद्ध किया जाय। उन्होंने अन्य विभागों को निर्देशित किया कि सभी अपनी-अपनी रैंक को यथावत बनायें रखें, जिन विभागों की रैंक में गिरावट है वे और बेहतर कर सुधार लायें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं