सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर सांसद राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सांसद संसदीय क्षेत्र अमेठी किशोरी लाल शर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक इसौली ताहिर खान, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सांसद पुलिस अधीक्षक ने सांसद अमेठी व मुख्य विकास अधिकारी ने विधायक सदर, विधायक इसौली, नगर पालिका अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया । मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक प्रारम्भ कर पिछली बैठक की अनुपालन आख्या से सम्बन्धित कृत कार्यवाही से सदस्यगणों को अवगत कराया । सदस्य मुन्ना सिंह द्वारा गत बैठक की कृत कार्यवाही जैसे-प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन, एनआरएलएम से सम्बन्धित प्रकरण आदि के बारे में अध्यक्ष का ध्यान आकार्षित किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन 197 के सापेक्ष 121 प्रा. विद्यालयों में करा लिये गये हैं। अवशेष 76 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने बिन्दुवार अध्यक्ष के समक्ष समीक्षा प्रस्तुत की गयी। उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों के अन्तर्गत महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयालय उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गौशाला, सर्व शिक्षा अभियान, मिड्डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन का वितरण, पीएम फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर गहन समीक्षा की । सम्बन्धित अधिकारीगणों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी । अध्यक्ष द्वारा अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 निर्माण खण्ड-3 द्वारा जनप्रतिनिधिगणों से सड़क निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव न लेने के सम्बन्ध में नाराजगी जाहिर की । उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राप्त करें। इसी प्रकार समीक्षा बैठक के दौरान विधायक इसौली द्वारा विद्युत आपूर्ति में बाधा आने पर ग्रामीणों द्वारा की जाने वाले शिकायत के सम्बन्ध में अध्यक्ष के माध्यम से अधिशाषी अभियन्ता विद्युत के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है, काफी हद तक सुधार हुआ है। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत पंचायत भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल-125 के सापेक्ष 107 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। अवशेष 18 अतिरिक्त कक्ष निर्माणाधीन हैं। जनप्रतिनिधिगणों द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की धीमी प्रगति के सम्बन्ध में शिकायत की । सांसद द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि लोगों द्वारा फोन के माध्यम से की जाने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में त्वरित रिस्पॉन्स दें तथा समय पर फोन उठायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि अवशेष बचे विद्युत कनेक्शन को तत्काल लगाना सुनिश्चित करें। सांसद अमेठी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव न प्राप्त करने की शिकायत की । उन्होंने एक्सीईन पी0डब्ल्यू0डी0 से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आपके द्वारा अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं लिया गया है। सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि सांसद से प्रस्ताव प्राप्त कर भिजवाया जायेगा। सांसद द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की । सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), स्वच्छ भारत मिशन(शहरी/ग्रामीण), सामुदायिक शौंचालय, जल जीवन मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड्डे मील, कायाकल्प, अमृत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विद्युत की उपलब्धता आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी। जल जीवन मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाते समय क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मत का कार्य सही से न कराये जाने पर अध्यक्ष द्वारा एक्सीईन जल जीवन मिशन को निर्देशित किया गया कि सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करायें। सांसद ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। इसलिये हम सभी भेदभाव रहित होकर एकीकृत समन्वय बनाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें।
कोई टिप्पणी नहीं