ब्रेकिंग न्यूज

कबाड़ी वाला निकला पाकिस्तानी जासूस


लखनऊ UP ATS की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला करने वाले मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार कर लिया।वैसे हारून दिल्ली का रहने वाला है और कबाड़ी का काम करता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के संपर्क में हारून था।वह मुजम्मल के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध वसूली करता था। हारून राष्ट्रीय हित से जुड़ी और सुरक्षा संबंधित सूचनाएं पाकिस्तान के लोगों को भेज रहा था।मोहम्मद हारुन की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है।जिसके चलते वह पाकिस्तान आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन से हुई थी। इसके बाद वह पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अलग-अलग खातों में कई लोगों से पैसे भी वसूले थे। हारून पर मुजम्मल को देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा करने का आरोप है। मुजम्मल हुसैन ने भारत को अस्थिर करने और आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने में उन सूचनाओं का इस्तेमाल किया था। मुजम्मल के कहने पर हारून ने उसे कई बैंक खाते भी उपलब्ध करवाए।इन खातों में मुजम्मल ने वीजा प्राप्त करने वाले अपने क्लाइंट से पैसे डलवाए थे वहीं कुछ कमीशन लेकर हारून ने इन पैसों को मुजम्मल के बताए हुए स्थान और व्यक्ति को नगद में दिए। इस रकम का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था।मुजम्मल हुसैन को देश छोड़ने का आदेश दिया जा चुका है।बता दें कि इससे पहले वाराणसी से तैफुल नाम के शख्स को UP ATS ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया था। वहीं कुछ दिन पहले मुरादाबाद के रहने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं