ब्रेकिंग न्यूज

UP में बड़ा फेरबदल, 33 IAS इधर से उधर


लखनऊ उत्तर प्रदेश के नौकरशाही में समोवार देर रात बड़ा उलटफेर देखने को मिला।प्रदेश की योगी सरकार ने एक साथ 33 IAS अफसरों के तबादले कर दिए।इनमें 10 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के सचिव को भी बदल दिया गया है।

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 3 IPS और 8 डिप्टी एसपी का भी तबादला किया गया है। इसी के साथ ट्रेनिंग के बाद 16 डिप्टी एसपी को भी तैनाती दी गई है।।इसके अलावा 10 जिलों के जिलाधिकारी को भी बदला गया है। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर, और भदोही के जिलाधिकारी बदले गए हैं. साथ ही कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं