अवैध वसूली से परेशान ई रिक्शा चालकों का धरना प्रदर्शन
सुल्तानपुर अवैध वसूली के खिलाफ फूटा ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा,नगर पालिका का घेराव। आज सोमवार को ई-रिक्शा चालकों ने अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बस स्टेशन से लेकर नगर पालिका गेट तक चालकों ने रैली निकालकर नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के कक्ष के सामने ई-रिक्शा चालकों ने धरना दिया। जिलाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता के प्रतिनिधित्व में हो रहे इस आंदोलन में चालकों ने अपनी तीन प्रमुख मांगें प्रशासन के सामने रखीं।जिसमे ई-रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली तुरंत बंद हो।वसूली का जिम्मा संभाल रहे पप्पू अंडा का ठेका तत्काल रद्द किया जाए। चालकों की लिखित सहमति के बिना दोबारा वसूली न की जाए।चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं,तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इससे पूर्व कांग्रेसी नेता रंजीत सैलूजा ने भी ज्ञापन देकर अवैध वसूली का विरोध किया था लेकिन वसूली नही रुकी।आज कांग्रेसी नेता वरुण मिश्रा ने रिक्शा चालकों की मांग को पुरजोर तरीके से समर्थन किया।
कोई टिप्पणी नहीं