ब्रेकिंग न्यूज

चेकिंग के दौरान महिला की मौत


शाहजहांपुर जिले से बेहद दर्दनाक और शर्मनाक मामला सामने आया है।जहां पुलिस की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। चेकिंग के दौरान बाइक सवार को पुलिसकर्मी द्वारा डंडा मारने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।यह हादसा निगोही थाना क्षेत्र के खनंका वाली पुलिया के पास रविवार को हुआ
।जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी एक दंपत्ति अपने परिजनों के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे।निगोही पुलिस वहां चेकिंग कर रही थी। जब बाइक को रोकने के लिए इशारा किया गया और चालक नहीं रुका तो एक पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया।डंडा लगते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। उसी वक्त पीछे से आ रहे डंपर ने महिला को कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश, लोगों ने निगोही-बीसलपुर मार्ग को जाम कर दिया। मृतका के परिजन और ग्रामीण पुलिस की इस कार्रवाई से बेहद नाराज़ हैं। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बिना सोचे-समझे डंडा चलाना एक जघन्य अपराध है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने हालात का जायजा लिया और निगोही इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई।उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। परिजनों ने मांग की है कि मृतका के परिवार को मुआवजा दिया जाए और दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं