जननी सुरक्षा योजना में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
आगरा जिले के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक और महिला के नाम पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। इसमें दो साल में एक महिला के 16 बार प्रसव और 4 बार नसबंदी दिखाकर 30,400 रुपये खाते से निकाल लिए गए हैं।फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जननी सुरक्षा योजना (JSY) और नसबंदी भुगतान में घोटाला मिलने के बाद रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इसमें फतेहाबाद निवासी भूरी के सात फरवरी 2022 से 31 मार्च 2024 तक 20 बार भुगतान हुआ। इसमें 16 बार प्रसव दर्शाते हुए 22,400 रुपये (प्रति प्रसव 1400 रुपये) और 4 बार नसबंदी दिखाते हुए 8 हजार रुपये (प्रति नसबंदी 2 हजार रुपये ) खाते में आने का विवरण दर्ज है। अभी और संदिग्ध खातों की जांच की जा रही है। पहले भी चार महिलाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रुपये का घोटाला पकड़ में आ चुका है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में 5 खातों में गड़बड़ी मिली है। बाकी की जांच चल रही है। दोषियों पर केस दर्ज कर दिया है जेल में हैं। दो फरार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं