महाकुंभ - भगदड़ की न्यायिक आयोग ने मांगी जानकारी, ईमेल और फोन नंबर जारी किया
लखनऊ महाकुंभ में मौनी अमावस्या को भगदड़ से हुई मौतों की न्यायिक जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने घटना के संबंध में आम लोगों से जानकारी मांगी है। घटना के संबंध में शपथ पत्र के साथ कोई भी व्यक्ति न्यायिक आयोग में अपना बयान दर्ज करा सकता है। विकास भवन, जनपथ, हजरतगंज के प्रथम तल के कमरा नंबर – 108 में आयोग के दफ्तर में बयान दर्ज कराया जा सकता है। इसी एड्रेस पर बयान, जानकारी दी जा सकती है। mahakumbhcommission@gmail.com पर ई मेल से बयान भेजा जा सकता है।फोन नंबर 05222613568 पर भी जानकारी दी जा सकती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे के तुरंत बाद न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा करते हुए जांच सौंप दी थी। इस मामले में राज्यपाल की राय थी कि 29 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दौरान मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना के संबंध में लोकहित में जांच कराना आवश्यक है। इसलिए राज्यपाल द्वारा जांच आयोग अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके तीन-सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया। इस आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार कर रहे हैं. उनके साथ सेवानिवृत्त IPS अधिकारी वी.के. गुप्ता तथा सेवानिवृत्त IAS अधिकारी डी.के. सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं