सुल्तानपुर में अधेड़ की हादसे में मौत: टहलते समय कुड़वार-हलियापुर मार्ग पर डंपर ने रौंदा
सुल्तानपुर जिले में रविवार सुबह कुड़वार-हलियापुर मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार डंपर ने एक अधेड़ को रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पलहीपुर लाला का पुरवा निवासी सतनाम (50) पुत्र अखालू रविवार सुबह घर से टहलने निकले थे। वे कुड़वार-हलियापुर मार्ग पर पलहीपुर गांव के पास पहुंचे थे कि अवैध मिट्टी खनन करने वाले डंपर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने पैगापुर के पास सड़क जाम कर दिया। बताया जाता है कि इस गांव में दिन रात अवैध मिट्टी खनन में कई जेसीबी लगी रहती है। जिसकी मिट्टी दर्जन भर डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉली से ढोई जाती है। ये सब खुलेआम हो रहा है। हालाकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। दुर्घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के बाद ग्रामीण माने तब शव पोस्टमार्टम में भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं