इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
लखनऊ दिसंबर की शुरुआत हो गई है।लेकिन अभी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पहले सप्ताह के बाद मौसम में बदलाव आएगा। रात में ठंडी हवा चलने की आशंका जताई जा रही है। आने वाले दिनों में कोहरे व ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश कड़ाके ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है। बंगाल की खाड़ी की ओर आ रहे हवाओं में बदलाव होगा।मौसम विभाग ने प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर,पीलीभीत, शाहजहांपुर व अयोध्या, बाराबंकी, बस्ती, नोएडा, अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी जिलों और उसके आसपास इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं