ब्रेकिंग न्यूज

खराब ईंट देखकर भड़क उठे उपमुख्यमंत्री


लखनऊ 
चंदौली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक दिन के दौरे पर थे। सबसे पहले जिले में  निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के निरीक्षण किया। इस  दौरान उपमुख्यमंत्री ईट देखकर गए भड़क गए और अपने हाथ मे दो ईट उठाकर लड़ाकर कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को घटिया ईट दिखाने लगे।

उपमुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने ट्रामा सेंटर में बने भवन के प्लास्टर को भी चेक किया और दिखाया। इस दौरान ट्रामा सेंटर को बना रही कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए
।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चंदौली दौरे पर आए थे इस दौरान उनके अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम थे।

सबसे पहले उपमुख्यमंत्री चंदौली के महेवा गाँव मे निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुचे और पहुचते ही उनकी नजर वहां रखे ईट पर पड़ गयी और फिर क्या था। उपमुख्यमंत्री अपने दोनों हाथों में ईंट उठाकर बजाकर और उसको ठोककर वहां खड़े कार्यदायी संस्था और स्वास्थ् बिभाग के आला अधिकारियों की जमकर क्लास ले ली।दरअसल ट्रामा सेंटर निर्माण  में लग रहे ईट  का क्वालिटी उत्तम  नहीं  थी।जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री खूब नाराज दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं