डीएम की अध्यक्षता में ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0‘‘ के अन्तर्गत ‘मेगाइवेन्ट हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में *‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0‘‘* के अन्तर्गत जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु *‘मेगाइवेन्ट हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘* कार्यक्रम विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में के0एन0आई0पी0एस0एस0 सुलतानपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, भू्रणहत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा, सिविल सर्विसेज की तैयारी तथा तैयारी में आने वाले चुनौतियों, समय प्रबन्धन, उपयुक्त विषय का चुनाव, पर्यावरण के दृष्टिगत वेस्ट मैनेजमेन्ट, वाटर रिसोर्स/वाटर कन्जर्वेशन आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से परस्पर संवाद किया गया। छात्र आलोक तिवारी ने जिलाधिकारी से प्रश्न किया कि कैरियर बनाने के लिये बेहतर विकल्प का चुनाव कैसे करें। जिलाधिकारी ने प्रश्न की गम्भीरता को समझते हुये बताया गया कि जिस क्षेत्र में आपकी रूचि बेहतर हो वहीं विकल्प का चुनाव करना ज्यादा सही रहेगा। छात्रा सुरभी पाण्डेय ने जिलाधिकारी से पूछा कि मै बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर की छात्रा हँू जिसका चुनाव मैने अपने पिताजी की इच्छानुसार किया है। मै जहाँ की निवासी हूं वहॉ पर एग्रीकल्चर को सिर्फ लड़को हेतु ही महत्वपूर्ण समझा जाता है व लड़कियों द्वारा एग्रीकल्चर किया जाना बुरा मानते है। साथ ही मेरा रूझान सिविल सर्विसेज में है। उन्होंने समय प्रबन्धन कैसे करें? के बारे में प्रश्न किया? जिलाधिकारी ने बताया कि पहले आप 24 घण्टे का टाईम टेबल बना लें, कब, क्या, कैसे करना है तथा उस दिशा में आगे बढ़े निश्चित ही आप पायेंगे कि मेरे पास पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को जेन्डर के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिये। यदि किसी कार्य में आपकी रूचि है, तो उस दिशा में आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। समय का अभाव किसी के पास नही होता सबको 24 घण्टे ही मिलते है, समय आपको अपनी दिनचर्या में से ही निकालना होता है। इसी प्रकार अन्य छात्र/छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से लैंगिक असमानता, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, सिविल सर्विसेज की तैयारी तथा तैयारी में आने वाले चुनौतियों, साक्षात्कार, समय प्रबन्धन, उपयुक्त विषय का चुनाव, पर्यावरण के दृष्टिगत वेस्ट मैनेजमेन्ट, वाटर रिसोर्स, वाटर कन्जर्वेशन आदि विषय पर सवाल-जवाब किये गये। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए अपने अनुभवों को सभी छात्र/छात्राओं से साझा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0वर्मा ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे- निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।इस अवसर पर के0एन0आई0पी0एस0एस0 सुलतानपुर के अध्यापक अवधेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूपाली सिंह, परियोजना प्रबन्धक 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन श्रीमती पूजा सिंह सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं