ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या में आज शुरू होगी पंचकोसी परिक्रमा


अयोध्या कार्तिक माह का पवित्र समय चल रहा है और इस माह में अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आ रहे हैं और पंचकोशी परिक्रमा करने की योजना बना रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल अयोध्या में पंचकोशी की परिक्रमा हर साल कार्तिक माह में होती है और इस परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु अयोध्या धाम की सांस्कृतिक सीमा की परिक्रमा करते हैं।

यह परिक्रमा लगभग 10 से 15 किलोमीटर तक होती है।जिसमें श्रद्धालु एक-एक पग बढ़ाते हुए जय श्री राम का उद्घोष करते हुए परिक्रमा करते हैं।अयोध्या के ज्योतिष पंडित  के अनुसार कार्तिक माह में होने वाली पंचकोशी की परिक्रमा आज यानी 11 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। आज दोपहर 1:54 बजे पंचकोशी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त होगा। लेकिन भद्रा के कारण यह परिक्रमा दोपहर 2:45 बजे से शुरू होगी और इसका समापन 12 नवंबर को सुबह 11:38 बजे होगा। इस दौरान ही लाखों श्रद्धालु पंचकोसी की परीक्रमा करेंगे।इस वर्ष प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली बार पंचकोशी की परिक्रमा हो रही है।जिसमें लाखों भक्त शामिल होंगे। इस पवित्र परिक्रमा का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था का पालन करना ही नहीं है। बल्कि इसे पुण्य और मुक्ति का रास्ता भी माना जाता है।अयोध्या में पंचकोशी की परिक्रमा करने से भक्तों को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और यह एक दिव्य अनुभव के रूप में देखा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं