ब्रेकिंग न्यूज

चार महीने पहले लापता हुई कारोबारी की पत्नी के मामले में बड़ा खुलासा


लखनऊ कानपुर में 4 महीने पहले लापता हुई कारोबारी की पत्नी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई जिसमें उसने चौंकाने वाली बात बतायी। उसने पुलिस को बताया कि महिला का शव कलेक्टर आवास के पास दफन कर दिया था। अब पुलिस ने उस जगह की खुदाई कर शव बरामद किया। पूरा मामला कानपुर के कोतवाली थाना इलाके का है।

चार महीन पहले कारोबारी कि पत्नी को बहला फुसला कर जिम ट्रेनर अगवा कर ले गया था। हत्या के बाद महिला को गड्ढे मे गाड़ दिया। लाखों के जेवरात और नगदी लेकर जिम ट्रेनर फरार हो गया था। मामले की तहकीकात में थानेदार से लेकर एडिशनल सीपी तक जुटे थे।गौरतलब है कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का जिम ट्रेनर एक कारोबारी की पत्नी को लेकर भाग निकला था। महिला के पति ने जिम ट्रेन पर प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ देकर अगवा करने का आरोप लगाया था।महिला और जिम ट्रेनर के साथ में गायब होने के बाद से ही दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे। सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी  पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को सुबह जिम करने निकली थी। उसके बाद घर लौटकर नहीं आई। वह ग्रीन पार्क में मौजूद जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी। मृतका के पति ने पूरा शक जिम ट्रेनर विमल सोनी पर लगाया था कि उसने प्रोटीन के साथ पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसे अपनी कार से लेकर भाग निकला कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि उसके 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। कोतवाली थाने में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद से पुलिस हाथ अब तक खाली थे।चार माह बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी थी। जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के युवक की कार थी। पुलिस ने उसे जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को बरामद कर लिया था।कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम ट्रे समेत अन्य सामान बरामद हुए थे। कार में दोनों के सिम टूटे मिलने से यह साफ हो गया था कि दोनों ने नया सिम कार्ड खरीद लिया था और उसके बाद से लापता थे। परिजनों ने यह पुलिस को बताया था कि लाखों की ज्वेलरी और कैश महिला के पास था।उधर ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पूछताछ में आरोपी जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि एकता और जिम ट्रेनर के बीच संबंध था। उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया था। इस पर एकता ने उसके साथ झगड़ा किया। इस पर गुस्से में जिम ट्रेनर ने गले पर हमला कर दिया और गाड़ी में ही मार डाला। उसके बाद लाश को डीएम कंपाउंड में लाकर दबा दिया। घटना को जून में ही अंजाम दे दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं