टमाटर की सुरक्षा के लिए पुलिस ने दिया रात भर पहरा
लखनऊ टमाटर के दाम इस वक्त आसमान छू रहे हैं। इसके बिना रोजमर्रा के काम नहीं चलते और बाजार में ये फलों से भी ज्यादा महंगे बिक रहे हैं। शायद यही वजह है कि जब टमाटर से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया तो खुद पुलिस ने इसकी रखवाली की। जिसे देखकर हर कोई हैरत में रह गया।यहां टमाटर की रखवाली के लिए पुलिस तैनात की गई। झांसी जिले में झांसी कानपुर हाइवे पर टमाटर से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के अनियंत्रित होने की वजह से 1800 किलो टमाटर सड़क पर फैल गया। इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा।बाजार में टमाटर की कीमत 80 से 120 रुपए किलो है। इस वजह से टमाटर को लूटने के लिए लोगों की भीड़ का अंदेशा देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई। सुबह तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही। टमाटर की पहरेदारी करते हुए पुलिस का वीडियो वायरल हो गया है।ट्रक बैंगलोर से लाया जा रहा था। अचानक हाइवे पर ट्रक पलट गया।टमाटर के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं। इस बात को देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि आसपास के गांव के लोग टमाटर की लूट कर सकते हैं। सीपरी बाजार थाना प्रभारी ने कहा कि एक्सिडेंट के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। ताकि हाइवे पर टमाटर की वजह से कोई एक्सिडेंट ना हो। शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए फोर्स तैनात की गई थी।बता दें कि ट्रक पलटने की खबर फैलने के कुछ देर बाद ही आसपास के गांव के लोग वहां इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। पुलिस को देखकर भीड़ टमाटरों के पास नहीं आयी। पुलिस ने राहगीरों की सुरक्षा का हवाला दिया है लेकिन इसमें शक नहीं है कि अगर वहां पहरेदारी न की जाती तो जब तक टमाटर वापस बिने जाते।उन्हें भीड़ लूट ले गई होती।
कोई टिप्पणी नहीं