गेस्ट हाउस में देह व्यापार,पुलिस ने मारा छापा तो मच गई भगदड़
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस संचालक और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर 2 युवतियां मुक्त कराई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों जेल भेज दिए गए हैं। प्रयागराज के NGO के लाइजिंग ऑफिसर रेमिन जॉन और सोशल वर्कर कुंजा कुमारी ने मुरादाबाद पहुंचकर पुलिस अफसरों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने गेस्ट हाउस में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।SSP ने कोतवाली सीओ सुनीता दहिया और एएचटीयू प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। 15 सदस्यों की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात रेलवे स्टेशन के सामने स्थित श्री साईं गेस्ट हाऊस में दबिश दी।पुलिस को मौके से बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मिटरौली निवासी रजत और पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अहमदनगर निवासी जाने आलम को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि रजत ही गेस्ट हाउस का संचालन कर रहा था जबकि दूसरा आरोपी जाने आलम ग्राहक है।दो युवतियों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद उन्हें परिवारों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि रजत और जाने आलम के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गेस्ट हाउस को सील करा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं