ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में पुरानी रंजिश में समाजसेवी पर हमला, बोलेरो सवार 4 बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल


सुल्तानपुर जिले में बोलेरो सवार बदमाशों ने समाजसेवी  को रोककर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल समाजसेवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़वार में भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने संभावित बदमाशो के घर पर दबिश देना शुरू कर दिया है।रविवार को कुड़वार थानाक्षेत्र के उतमानपुर निवासी भाजपा नेता व समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहूरी सिंह घर से बाजार की तरफ बाग में जा रहे थे।

कुड़वार-सुल्तानपुर मार्ग से इसरौली गांव लिंक मार्ग पर  बोलेरों सवार बदमाशो ने उन्हें रोका और फिर उन पर हमला बोल दिया। बदमाशो ने उनकी गिराकर पिटाई की।जिससे लहुरी सिंह घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर भागे लहुरी सिंह को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, उसके बाद पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें घर लेकर आई। जहां सुरक्षा के पहरे में उनका इलाज जारी है।श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहुरी सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते भड़रा निवासी अभय सिंह, भगवानपुर निवासी चंद्रभान शर्मा, हरीश  शर्मा व जेसीबी से अवैध खनन कराने वाले राजवंत सिंह ने उन पर हमला किया है। उन्होंने पुलिस को इसकी लिखित तहरीर दी है। घटना की सूचना मिलते ही सी ओ सिटी शिवम मिश्रा लहूरी सिंह के घर पर पहुंच कर घटना के संबंध में पूछताछ किया।वही प्रभारी निरीक्षक कुड़वार चंद्रभान वर्मा ने बताया कि बदमाशो के घरों पर दबिश दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं