UP में आज पेश होगा अनुपूरक बजट
यूपी विधानसभा का सोमवार से मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ की सरकार अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है।2024-25 को यह पहला अनुपूरक बजट होगा।इस अनुपूरक बजट का आकार करीब 20000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है और ये पूरा खर्च विकास के मद्देनजर होना है।इस बजट में विकास के मद्देनजर अलग-अलग सेक्टर के लिए बजट आवंटित होने वाले हैं। सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस बजट में मुख्यताः प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विशेष राशि दी जाएगी।महाकुंभ में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा और सहूलियतों के साथ ही विकास को लेकर एक बड़ी धनराशि इस बजट में आवंटित होने वाली है। इसके साथ ही पर्यटन से लेकर संस्कृति विभाग के लिए भी कुछ योजनाएं में इस बजट में धनराशि आवंटित होने की उम्मीद है।इसके अलावा धार्मिक स्थल और पयर्टन स्थलों के विकास के लिए भी इस बजट में धनराशि आवंटित होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बजट में बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने को लेकर के भी अनुपूरक बजट में कुछ धनराशि आवंटित होने की उम्मीद है. वहीं परिवहन को लेकर नई बसों के खेप को शामिल करने के लिए भी इस बजट में धनराशि आवंटित हो सकती है गौरतलब है कि 2024- 25 का मुख्य बजट सरकार ने पेश किया था तो बजट करीब 7.36 लाख करोड रुपए का था।
कोई टिप्पणी नहीं