ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में व्यापारियों द्वारा बताया  कि विजय नारायण हत्याकाण्ड से सम्बन्धित घटनास्थल के आस-पास के दुकानदारों का जो डी0वी0आर0 जमा कराया गया था उसे अभी तक वापस नही किया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सी0ओ0 सिटी को उचित कार्यवाही पूर्ण करते हुए डी0वी0आर0 वापस करने हेतु निर्देशित किया । व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पंचरास्ता से लखनऊ नाका की ओर पुल की तरफ जलभराव रहता है, जिससे आवागमन बाधित होता है गत बैठक में भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, परन्तु फिर भी इस समस्या का निस्तारण नही हुआ। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, को जलभराव की समस्या को पुनः देखने एवं अपनी टीम लगाते हुये शीघ्र ही इस समस्या को दूर कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।   व्यापारियों ने बताया कि शेम्फोर्ड स्कूल होकर गुजरने वाली महुवरिया रोड अत्यन्त खराब स्थिति में है जिससे गभड़िया से लखनऊ वाराणसी हाईवे तक जाने वाले राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, ने सभा को अवगत कराया  कि इस सड़क एवं उसकी नाली बनने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। शीघ्र ही बजट आते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा। व्यापारियों द्वारा अवगत कराया  कि बस अड्डे से एसपी आवास तक जाने वाली सड़क पिछले 10 वर्ष से बहुत ही खराब स्थिति में है एवं बड़े-बड़े गढ्ढे हैं, जिससे वहां बढ़ैयावीर में रहने वाली घनी आबादी के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद ने सभा को अवगत कराया  कि इस सड़क का भी प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है परन्तु व्यापारियों द्वारा बताया गया कि सड़क अत्यन्त खराब है इसलिए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये गये कि जब तक शासन से बजट की स्वीकृति नही आती है तब तक मार्ग की पैचिंग करा दें।   व्यापारियों द्वारा सभा को अवगत करया गया कि पल्टन बाजार में व्यापारियों के ज्यादातर गोदाम बेसमेन्ट में स्थित हैं। बरसात के मौसम में नाली जाम होने से जलभराव की प्रबल आशंका है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने द्अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद,  को उस एरिया में नाली की सफाई हेतु निर्देश दिये। व्यापारियों द्वारा सभा को अवगत कराया कि डिहवा क्षेत्र में सड़क नीचे है एवं नाली ऊपर है जिससे बारिश में जलभराव हो जाता है।   जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद,  को इसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध पार्किंग संचालित किये जाने, शहर के विभिन्न जगहों पर लोडिंग/अनलोडिंग के नाम पर वसूली हो रही है। इस समस्या हेतु अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर को इसके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुलतानपुर, मुख्य राजस्व अधिकारी, सुलतानपुर, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त राज्य कर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सुलतानपुर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आबकारी निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं