सुल्तानपुर में एक दिन में रोपे गए 54 लाख 72 हजार 882 पौधे: मंत्री आशीष पटेल बोले वन क्षेत्र में बढ़ रहा यूपी ये हमारे लिए है खुशखबरी
सुल्तानपुर जिले में शनिवार को एक दिन में 54 लाख 72 हजार 882 पौधरोपण किया। शासन द्वारा निर्धारित टारगेट के मद्देनज़र वन विभाग सहित जिले के 23 विभागो ने मिलकर लक्ष्य के सापेक्ष पौधे रोपित किए। इस मौके पर जनपद प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है इसकी रिपोर्ट एफआरआई ने दी है, ये हमारे लिए खुशखबरी है कि वन क्षेत्र हमारे लिए बढ़ रहा है।मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने हम सबको प्रेणना दी है कि एक पेड़ मां के नाम रोपित करके जलवायु परिवर्तन करने के लिए मोटीवेशन चला उसी में एक काम ये भी करें।
मैं खुशी के साथ जानकारी दे रहा हूं पिछले सात वर्षो में हमारी सरकार ने जो वृक्षारोपण का कार्य किया है उसमें उत्तर प्रदेश में जो वन क्षेत्र है उसमे वृद्धि हुई है। जो एफआरआई (फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) की रिपोर्ट दी है। यह हमारे लिए खुशखबरी है कि वन क्षेत्र उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा है। मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह रहा हूं कि आज भी जो पौधे रोपित होंगे उन पौधों को हम लोग अधिकतम सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे।
प्रभारी मंत्री आशीष पटेल के साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में अयोध्या मण्डल के मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एवं डीएफओ अमित सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।बता दे कि शनिवार को समूचे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जिले में वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम आयोजित होना सुनिश्चित हुआ। हालांकि इस बार उत्तर प्रदेश में 36 करोड़ 50 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित है। सुल्तानपुर में 54 करोड़ 72 लाख 8 सौ 82 पौध रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित है।
डीएफओ अमित सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण जन अभियान में जिले के कुल 23 विभागों के पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमे वन विभाग (लक्ष्य आवंटित 2742200) समेत जिले के अन्य 22 विभाग जिसमे ग्राम्य विकास विभाग (1780921), राजस्व विभाग (121000), पंचायतीराज विभाग (147000), आवास विकास विभाग (0), नगर विकास विभाग (25719), लोक निर्माण विभाग(12701), जल शक्ति विभाग (11000), कृषि विभाग (339578), पशुपालन विभाग (4000), सहकारिता विभाग (8740), उद्योग विभाग (13026), ऊर्जा विभाग (2800), बेसिक शिक्षा विभाग (18712), प्राविधिक शिक्षा विभाग (1800), माध्यमिक शिक्षा विभाग (13718), उच्च शिक्षा विभाग (20668), श्रम विभाग (2200), स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (14599), परिवहन विभाग (2000), रेलवे विभाग (2500), उद्यान विभाग (178000) एवं गृह विभाग (10000) मिलकर अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष पौधे रोपित करेंगे। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण जन अभियान में छायादार, शोभादार एवं फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे जिसमें खासकर सागौन, पीपल, पाकड़ कचनार एवं अन्य कई प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं