ब्रेकिंग न्यूज

गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट


लखनऊ यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है।कई जिलों में भीषण बारिश की वजह से जलभराव देखने को मिल रहा है। तो वहीं कहीं-कहीं नाम मात्र ही बारिश हुई है।इसी बीच लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। IMD के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों में आज और कल बरसात होने की संभावना है। इस दौरान गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी।उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।इन जनपदों में घरों से बाहर निकलने वाले और खेतों में काम करने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं।दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तो वहीं धान की रोपाई कर रहे हैं किसानों के चेहरे खिल गए हैं। अब  सोमवार को भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई हैVउत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के 12 जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान पीलीभीत, सहारनपुर, खैरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज और कुशीनगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अयोध्या, अंबेडकर नगर, देवरिया, ललितपुर, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया मैनपुरी समेत अन्य कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं