महिला सिपाही समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित
बरेली के SSP ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है।जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। SSP ने एक साथ 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरोगा वीरपाल सिंह और महिला सिपाही समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी बिना सूचना दिए लंबे समय से अनुपस्थित थे। जिसको लेकर बरेली के SSP ने एक्शन लेते हुए इन्हें निलंबित कर दिया।SSP ने सिपाही प्रियोम सिंह, अमित सक्सेना, मीरा देवी, अक्षय कुमार, रणधीर सिंह, बॉबी कुमार, सचिन तोमर, दिवेश कुमार, चंद्र दत्त और दरोगा वीरपाल सिंह को निलंबित किया है।सभी 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है।दरअसल बरेली में प्रशासन काफी अलर्ट पर है। ऐसे में बरेली के SSP ने उन 10 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया।जो काफी लंबे समय से बिना सूचना दिए काम पर नहीं आ रहे हैं।इससे पुलिस महकमे में हड़कंप है। अब बाकी के भी पुलिसकर्मियों को भी इससे सिख मिलेगी कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करनी है नहीं तो उन के ऊपर भी एक्शन लिया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं