ब्रेकिंग न्यूज

महिला पुलिसकर्मी कई दिन से थी गैरहाजिर, फोन बजा तो आवाज आई हैलो मैं SP बोल रही हूं,इसके बाद हो गया हजारों का नुकसान


ओरैया जिले के दिबियापुर थाने में तैनात महिला आरक्षी श्रृद्धा देवी बीमारी के कारण अनुपस्थित चल रही है। महिला आरक्षी के पास आठ मई को उसके मोबाइल फोन का काल आई। दूसरी तरफ से एक महिला की आवाज थी। उसने अपने को एसपी  बताया और अनुपस्थिति का कारण पूछा। इसके बाद सस्पेंशन लेटर बनाने की धमकी थी। महिला सिपाही से बैक खाता ब्लाक होने की बात कही। इतनी बात में महिला सिपाही डर से उसकी बातों में आ गई।इसके बाद महिला ने पूरा वेतन निकलवाने की बात कही। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उसने तीन बार में 32.9 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। कुछ देर बाद ठग की दोबारा काल आई रुपये की मांग की। इसपर महिला आरक्षी को शक हो गया। अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।पुलिस की जांच में आरोपित कन्नौज जनपद थाना तालग्राम के गांव चांदापुर निवासी आकाश सिंह का नाम सामने आया है। बताया गया कि कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसने फर्जी सिम निकलवाई थी। इसके बाद महिला की आवाज निकाल कर अपने को अधिकारी बताकर कई लोगों से ठगी कर चुका है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं