ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के 14 सीटों पर मतदान कल

 


लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए 20 मई सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।साथ ही एक विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उपचुनाव भी हो रहा है।लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट 9 नवंबर 2023 को विधायक आशुतोष टंडन के निधन से खाली हुई थी।इस चरण में बीजेपी दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत पांच केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है।लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटों पर मतदान होगा। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के चुनाव में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 20 मई को प्रदेश में दो करोड़ 68 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे।उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का चुनाव कई मायनों में राजनीतिक दिग्गजों का बड़ा दंगल साबित होगा। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मोहनलालगंज सीट से, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जालौन सीट से, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति फतेहपुर से और सांसद लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं