ब्रेकिंग न्यूज

आज कहीं आंधी तो कहीं हीटवेव की चेतावनी


यूपी में गर्मी अपने तीखे तेवर लगातार दिखा रही है। लगातार झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं पर तेज हवाएं चलने के साथ ही आंधी आने की भी चेतावनी जारी की गई है। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सिस गिरावट हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में ताप लहर चलेगी। यही नहीं उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म रातों का भी अलर्ट जारी किया गया है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि आज यूपी के पूर्वी हिस्से में ताप लहर भी रहेगी। कुछ हिस्सों में आंधी भी रहेगी। इसके अलावा सबसे गर्म रातों की भी चेतावनी जारी की गई है। यही चेतावनी पश्चिमी यूपी के लिए भी है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।अभी एक से दो दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। हालांकि हल्की आंधी से लोगों को गर्मी से कोई भी राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। बल्कि ताप लहर से लोगों को बचने की जरूरत है।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं