सुलतानपुर में वरुण गांधी ने कहा सबका अधिकार हमारे परिवार के ऊपर है,यहां पर कोई हमसे अलग नहीं
सुलतानपुर पहले चरण के चुनाव से चुनावी मैदान से गायब वरुण गांधी छटें चरण के चुनाव में सुल्तानपुर से अपनी मां (मेनका गांधी) के लिए प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने गले में भाजपा का पटका नहीं डाला, पहली ही नुक्कड़ सभा में उनके भाषण से भाजपा और उसका शीर्ष नेतृत्व गायब दिखा। "मोदी परिवार" वाले टैग लाइन से हटकर उन्होंने अपने परिवार की बात की। जिसे साफ हुआ वरुण भाजपा से अलग होकर मां के लिए वोट मांग रहे हैं।
नगर की एक नुक्कड़ सभा में वरुण ने भाजपा के 'मोदी का परिवार' टैग लाइन से हटकर मंच से कहा सबका अधिकार हमारे परिवार के ऊपर है। यहां पर कोई हमसे अलग नहीं है। मैं आपको बताता हूं पूरे सुल्तानपुर में हमारे एक भी व्यक्ति में कोई गुस्सा नहीं, कोई दुश्मनी नहीं। हमारे सामने भी जो चुनाव लड़ेंगे बाद में अगर वो बीमार पड़े तो बाद में सबसे पहले हम ही उनकी मदद करेंगे।जब मैं सुल्तानपुर पहली बार आया तो यहां पे हमें अपने पिता जी की खुशबू लगी।
लेकिन आज मुझे कहने में बहुत गौरव महसूस हो रहा है कि आज मैं अपनी मातृ भूमि में आ गया। मैं ये चाहता हूं जितने लोग यहां उपस्थित हैं अगर कोई संकट कभी आए तो अकेला नहीं है, मैं अपना फोन नंबर बोल रहा हूं लिखिए ये मैं एक सुरक्षा कवच दे रहा हूं। जिसके पास माता जी का नंबर है वो और बड़ा सुरक्षा कवच है।मैं बड़ी जिम्मेदारी से यह बात कहता हूं सुल्तानपुर में न काबिलियत की कमी है, ना साहस की कमी है, ना प्रतिभा की और ना स्वाभिमान की। सुल्तानपुर के लोगों को केवल ऐसा एक व्यक्ति चाहिए जो उनको अपना परिवार माने। वरुण गांधी ने बिना नाम लिए भाजपा के मोदी का परिवार पर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा परिवार का मतलब होता है, 'हर वार पे जो साथ दे वही परिवार होता है।' हम लोग एक वादा करते हैं नाली, सड़क, बिजली यह सब होता रहेगा। लेकिन हम सब वादा करते हैं एक खून के रिश्ते का कि सुल्तानपुर का कोई व्यक्ति कभी अकेला नहीं होगा।
लेकिन आज मुझे कहने में बहुत गौरव महसूस हो रहा है कि आज मैं अपनी मातृ भूमि में आ गया। मैं ये चाहता हूं जितने लोग यहां उपस्थित हैं अगर कोई संकट कभी आए तो अकेला नहीं है, मैं अपना फोन नंबर बोल रहा हूं लिखिए ये मैं एक सुरक्षा कवच दे रहा हूं। जिसके पास माता जी का नंबर है वो और बड़ा सुरक्षा कवच है।मैं बड़ी जिम्मेदारी से यह बात कहता हूं सुल्तानपुर में न काबिलियत की कमी है, ना साहस की कमी है, ना प्रतिभा की और ना स्वाभिमान की। सुल्तानपुर के लोगों को केवल ऐसा एक व्यक्ति चाहिए जो उनको अपना परिवार माने। वरुण गांधी ने बिना नाम लिए भाजपा के मोदी का परिवार पर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा परिवार का मतलब होता है, 'हर वार पे जो साथ दे वही परिवार होता है।' हम लोग एक वादा करते हैं नाली, सड़क, बिजली यह सब होता रहेगा। लेकिन हम सब वादा करते हैं एक खून के रिश्ते का कि सुल्तानपुर का कोई व्यक्ति कभी अकेला नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं