ब्रेकिंग न्यूज

झोपड़ी से खट-खट के साथ आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा


सिद्धार्थनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी  को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।सिद्धार्थनगर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके और किसी भी तरीके का माहौल खराब ना हो जिसको लेकर पुलिस लगातार प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है।सिद्दार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर पुलिस थाना क्षेत्र के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने खबर दी थी कि गांव के बाहर खेत के बीचो-बीच एक झोपड़ी है।जिसमें खट-पट के साथ-साथ अजीब आवाजें  आती है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और त्रिलोकपुर थाना की पुलिस टीम छिपते-छिपाते गांव के बाहर बनी झोपड़ी के पास पहुंची।

पुलिस को खेत में बनी झोपड़ी से अजीब आवाज आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही SOG की टीम और थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने झोपड़ी की घेराबंदी की। जब पुलिस झोपड़ी के अंदर पहुंची तो अवैध शस्त्रों का निर्माण चल रहा था। इतने में पुलिस वालों को देखकर अन्दर काम कर रहा व्यक्ति झोपड़ी से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सलीम पुत्र वसीम निवासी जबजौवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर बताया। जिसके संबंध में थाना त्रिलोकपुर में आर्म्स एक्ट का अभियोग मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सलीम के ऊपर कई प्रकार के मुकदमें दर्ज है।इसके ऊपर NSA भी लग चुका है। गैंगगेस्टर भी लगा है।अभियुक्त के पास से 11 तमंचे बरामद हुए है साथ ही साथ भरी मात्रा में तमंचा बनाने की सामग्री भी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं